RC16 First Look And Title Out: साउथ सुपरस्टार राम चरण आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने इस खास मौके पर फैंस को सरप्राइज दिया है. बर्थडे पर राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरसी16 का टाइटल अनाउंस कर दिया गया. इसके साथ ही फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है. 

राम चरण की अगली फिल्म का नाम 'पेड्डी' है. फिल्म से सुपरस्टार के दो पोस्टर भी सामने आए हैं. पहले पोस्टर मों राम चरण लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में जलती हुई बीड़ी दबाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी आंखों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.

पुष्पा की कॉपी है 'पेड्डी' में राम चरण का लुक?'पेड्डी' के दूसरे पोस्टर में राम चरण रेड और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाली शर्ट पहने दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में कोई हथियार भी नजर आ रहा है. जहां राम चरण का ये लुक देखकर कुछ फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं तो वहीं कुछ फैंस इसे पुष्पा की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही.' दूसरे ने लिखा- 'मिनी पुष्पा.' एक और शख्स ने कमेंट किया- 'पुष्पा की कॉपी.'

 

'पेड्डी': डायरेक्टर और स्टार कास्टराम चरण स्टारर फिल्म 'पेड्डी' में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म का हिस्सा होंगे. माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म 'पेड्डी' को बूची बाबू सना ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: 'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, देखकर बोले फैंस- 'रवि किशन ही बेस्ट थे'