Pushpa 2 Box Office collection Day 9:  अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा रखा है. ओरिजिनली तेलुगु में बनी फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी डब किया गया है. फिल्म ने साउथ में जितनी कमाई की है उससे ज्यादा की कमाई अकेले हिंदी दर्शकों ने करवाई है.

फिल्म ने एक के बाद एक कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को सिर्फ एक हफ्ते में ही पार कर लिया है. इसी साल रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर्स भी पुष्पा 2 की कमाई के आगे कमजोर साबित हुईं. 

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनआज फिल्म के रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े 9वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. बता दें कि संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में आज अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, उन्हें हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.

ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई की. 

नीचे टेबल में फिल्म की कमाई से जुड़े हर दिन के आंकड़े आप देख सकते हैं. बता दें कि ये डेटा अभी फाइनल नहीं है, इसमें अभी फेरबदल हो सकता है. कमाई के ये आंकड़े रात 11 बजे तक के हैं.

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.95
नौवां दिन 36.25
टोटल 762.6

शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, प्रभास की फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 1 हफ्ते से थोड़ा ज्यादा ही हुआ है और फिल्म ने एनिमल, जवान, पठान, कल्कि 2898 एडी, दंगल, सालार और स्त्री 2 जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है.

RRR और KGF 2 के रिकॉर्ड खतरे में

फिल्म टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचने की दौड़ में अब रास्ते में पड़ रही फिल्में जैसे आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर सकती है. बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक आरआरआर ने 782.2 करोड़ और केजीएफ 2 ने 859.7 करोड़ रुपये कमाए हैं.

पुष्पा 2 के बारे में

सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सेकेंड पार्ट है, जिसमें फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने फिल्म में लीड कैरेक्टर प्ले किए हैं.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2' को मिला हिंदी दर्शकों का सहारा, वरना फ्लॉप हो जाती फिल्म! चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने