Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection: पुष्पा 2 ने सिर्फ 4 दिन में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दी है.
फिल्म के मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्टर कर लिखा गया है, '' पुष्पा 2' 4 दिन में 829 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है''.
पुष्पा 2 ने सबसे कम समय में पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा
पुष्पा 2 ने सबसे कम समय में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके पहले कई बड़ी फिल्मों को ये आंकड़ा पाने में इससे दोगुना और तीन गुना से ज्यादा समय लगा था.
रणबीर कपूर की एनिमल ने 16 दिन में 800 करोड़ रुपये कमाए थे. शाहरुख खान की जवान ने 800 करोड़ का वर्ल्डवाइड जादुई आंकड़ा छूने में 11 दिन और पठान ने 12 दिन का समय लिया था. वहीं जूनियर एनटीआर की RRR ने इस मुकाम तक पहुंचने में 9 दिन का समय लिया था.
पुष्पा 2 का बजट
पुष्पा 2 को 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने जिस तरह से सिर्फ 4 दिन में ही 829 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है उसे देखकर लग रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही ये 1000 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी टच कर लेगी.
इसके अलावा, फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर नजर डालें तो डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म ने अब तक 550 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.
पुष्पा 2 की स्टारकास्ट
2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की सीक्वल पुष्पा 2 में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने पिछली ही फिल्म की तरह अहम रोल निभाए हैं. फिल्म को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इसके पहले अल्लू अर्जुन के साथ 3 सुपरहिट फिल्में दी थीं.
और पढ़ें: Year Ender 2024: 550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%