Actor Who Gave First Malyalam Hit: सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर साउथ के सुपरस्टार प्रभास और विजय देवरेकोंडा तक कई ऐसे एक्टर्स हैं जो अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हिट फिल्में देने वाले इन एक्टर्स की फीस भी करोड़ों में है. इनमें से कई स्टार्स हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस वसूलते हैं. लेकिन एक एक्टर ऐसा है जो हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में तो देता है लेकि अपनी फिल्मों के लिए कोई खास फीस नहीं लेता है.


ये एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार है और इसने अपने नाम पहली मलायलम हिट फिल्म देने का रिकॉर्ड भी बनाया है. कई बड़े बजट वाली फिल्मों में काम कर चुका ये एक्टर अपनी फिल्म की सक्सेस के हिसाब से 3 से 4 करोड़ की फीस लेता है. लेकिन अगर फिल्म ना चले तो वो कोई फीस नहीं लेता. 


डायरेक्टर भी हैं ये एक्टर
बिना फीस काम करने वाला ये एक्टर इन दिनों 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' में बतौर लीड एक्टर दिखाई दे रहे हैं. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमार हैं, जो एक एक्टर होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं. पृथ्वीराज ने के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली फिल्म लूसिफेर थी.



पृथ्वीराज ने बनाई थी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म
2019 में रिलीज हुई इस फिल्म 125 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी, जो साल 2023 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म थी. 2023 में आई फिल्म 2018 ने 175.50 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ लूसिफेर का रिकॉर्ड तोड़ा था.


सालार के लिए ली थी सिर्फ इतनी रकम
पृथ्वीराज ने पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'सालार पार्ट वन: सीजफायर' में अहम किरदार निभाया था. यह फिल्म तेलुगु इंडस्ट्रू की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक था जिसका बजट 270 करोड़ रुपए था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था. 'सालार' के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूले थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म के लिए महज 3-4 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी.


फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते पृथ्वीराज
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' इन दिनों पर्दे पर है और फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसके बाद एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही पृथ्वीराज ने खुलासा किया कि वे अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते.






क्यों नहीं लेते कोई फीस?
हैदराबाद में प्रमोशन के दौरान पृथ्वीराज ने कहा- 'मैं सैलरी के लिए फिल्में नहीं करता. मैं कहता हूं नहीं, आइए फिल्म को बेस्ट तरीके से बनाएं. मैं जिम्मेदारी ले रहा हूं और खुद को जवाबदेह ठहरा रहा हूं. अगर मेरी कोई फिल्म मुनाफा नहीं कमाती तो मुझे कोई पैसा नहीं मिलता. लेकिन अगर इससे मुनाफा होता है, तो मुझे मेरी तनख्वाह से ज्यादा मिलेगा. इससे मदद मिलती है क्योंकि अगर किसी मेकर के पास पैसा है तो वह इसे फिल्म बनाने में खर्च कर रहा है.'


ये भी पढ़ें: 20 करोड़ का नीलम-डायमंड नेकलेस पहन होप गाला के इवेंट में शामिल हुईं आलिया भट्ट, वाइन गाउन में लगीं गजब की खूबसूरत