India's Most Successful Actor: भारतीय सिनेमा का इतिहास 100 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है. इस बीच कई सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और आज कर भी रहे हैं. लेकिन इस बीच एक सुपरस्टार ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना तो दूर की बात है कोई छू भी नहीं पाया है. वह सलमान खान (Salman Khan) या शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नहीं हैं. ना ही इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) या फिर रजनीकांत (Rajinikanth) हैं. ये तगड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले प्रेम नजीर (Prem Nazir) हैं.


80 के दशक तक बॉक्स ऑफिस पर किया राज
मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर प्रेम नजीर के नाम बतौर हीरो बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. 50 के दशक से लेकर 80 के दशक तक प्रेम नजीर ने बॉक्स ऑफिस पर एक तरफा राज किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 900 फिल्में कीं. उनके नाम बतौर हीरो 720 फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. प्रेम नजीर ने अपने करियर में लगभग 400 हिट फिल्में दी थीं, जिसमें 50 फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. कोई भी सुपरस्टार प्रेम नजीर के इस रिकॉर्ड को आज तक छू भी नहीं पाया है.




बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स आज भी हैं पीछे
प्रेम नजीर का बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल फिल्में देने का रिकॉर्ड कितना बड़ा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड के किसी भी हीरो ने 100 हिट फिल्में भी नहीं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने 56 तो राजेश खन्ना ने 42 सफल फिल्में दी हैं जबकि शाहरुख और सलमान के नाम लगभग 30-30 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. यहां तक ​​​​कि रजनीकांत ने भी अपने करियर में अब तक 100 से अधिक हिट फिल्में नहीं दी हैं.




400 हिट और 50 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम नजीर की 400 हिट फिल्मों में से लगभग 50 ब्लॉकबस्टर थीं. नए स्टार्स में सिर्फ सलमान खान ने 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जबकि रजनीकांत के नाम 13 ब्लॉकबस्टर देने का रिकॉर्ड है, लेकिन इन दोनों सितारों का इस आंकड़े तक पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है.


थिएटर से शुरू किया था अपना करियर
साल 1926 में जन्मे प्रेम नजीर ने टीनएज में ही थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने साल 1952 में रिलीज हुई 'मरुमकल' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसी फिल्म के सेट पर उनका नाम अब्दुल खादर से बदलकर प्रेम नजीर रखा गया था. वह रोमांटिक और ट्रेजडी फिल्मों में भी उतने ही पॉपुलर थे कि जितना पौराणिक और ऐतिहासिक फिल्मों में थे. 60 और 70 के दशक में प्रेम नजीर मलयालम सिनेमा के इकलौते सुपरस्टार बन गए थे. उन्होंने इन 20 सालों में हर साल एक दर्जन से अधिक हिट फिल्में दी थीं.




34 साल पहले दुनिया को कह दिया था अलविदा
80 के दशक में प्रेम नजीर (Prem Nazir) ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि, वह 50 की उम्र के पड़ाव को पार करने के बाद भी Padayottam (1982) जैसी सफल फिल्म देने में कामयाब साबित हुए. साल 1989 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म Kadathanadan Ambadi थी, जो उनके निधन के एक साल बाद रिलीज हुई थी.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल, घर से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार का किया सपोर्ट