PS 2 Box Office Collection:डायरेक्टर मणिरत्नम की हिस्टोरिकल ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और इसी के साथ ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’  जमकर कमाई भी कर रही है. फिल्म देश ही नहीं विदेश में भी काफी पसंद की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना बिजनेस किया?


पोन्नियिनसेल्वन 2’  ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?
‘पोन्नियिन सेलवन 2’ को इसके पहले पार्ट से ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फिल्म को सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस मिल रही है. इसी के साथ ऐश्वर्या राय और कार्थी की ये फिल्म अपनी कमाई में हर दिन इजाफा कर रही है. वहीं अब फिल्म के रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 114.75 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं मेकर्स को इस वीकेंड पर फिल्म के 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है.


पोन्नियिन सेलवन 2’ देश-विदेश में कर रही धुंआधार कमाई
‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. पठान के बाद ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ही है जो साल 2023 की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बनी है. देश में तो ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमा ही चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई 200 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड कायम करने की उम्मीद है.


पोन्नियिन सेल्वन 2’  फिल्म स्टार कास्ट
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं. सभी का काम बेहद पसंद किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें:-'रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात