AP Assembly Election Result 2024: आंध्र प्रदेश के विधान सभा चुनाव में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने जीत हासिल कर ली है. आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जनसेना पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर राज्य की 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं जीत के बाद अब स्टार्स ने एक्टर को बधाई देनी शुरू कर दी है.
काजल अग्रवाल ने दी पवन कल्याण को बधाई
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए पवन कल्याण को जीत की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने लिखा आपकी सुयोग्य जीत पर बधाई. आपका अथक प्रयास और अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में सफल रही है. बता दें कि पवन और काजल ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिलता है.
अल्लू अर्जुन ने पवन के लिए लिखा खास नोट
वहीं इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी पवन कल्याण को जीत की बधाई दी है. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, पवन कल्याण को इस जबरदस्त जीत पर हार्दिक बधाई.सालों तक लोगों की सेवा करने के लिए आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता हमेशा दिल को छूने वाली रही है. लोगों की सेवा करने की आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं.
एक्टर रवि तेजा ने भी दी बधाई
साउथ एक्टर रवि तेजा ने भी पवन कल्याण के लिए पोस्ट शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा, पीथापुरम निर्वाचन क्षेत्र की यात्रा के दौरान आपके धैर्य को बधाई..आप अपने बड़े दिल से लोगों की सेवा करते रहें और सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें..
इनके अलावा भी कई बड़े स्टार्स ने पवन कल्याण को बधाई दी है. नीचे देखिए उनकी पोस्ट....
आध्र प्रदेश में किसके साथ किसका गठबंधनआंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी.
इस चुनाव में राज्य में बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है.
ये भी पढ़ें –