Nagarjuna Akkineni Not India's Richest Actor: सोचिए कोई एक्टर बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म मेकर करण जौहर और एकता कपूर से भी ज्यादा अमीर हो, जो हर साल एसएस राजामौली से ज्यादा पैसा कमाता हो और जिसके पास शाहरुख खान से ज्यादा स्पोर्ट्स टीमें हों. उसके पास एक प्राइवेट जेट, एक स्टूडियो और कई बेशकीमती चीजों की भरमार हो. इतनी दौलत के बावजूद भी  वह भारत का सबसे अमीर एक्टर नहीं है. सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. चलिए जानते हैं आखिर वो स्टार कौन है जो बेशुमार धन-दौलत होने के बावजूद देश का सबसे अमीर एक्टर नहीं बन पाया है.


नागर्जुन नहीं है देश के सबसे अमीर एक्टर
तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की चार दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर मे तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं. इस दौरान उन्होंने बेशुमार धन-दौलत भी कमाई है लेकिन वे देश के सबसे अमीर एक्टर नहीं बन पाए हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, तेलुगु सिनेमा इतिहास के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक नागार्जुन की कुल नेटवर्थ $364 मिलियन (लगभग 3100 करोड़ रुपये) से ज्यादा है.


कहां-कहां से कमाई करते हैं नागार्जुन?
64 साल के नागार्जुन ने सिर्फ एक्टिंग से नहीं इतनी बेशुमार धन-दौलतन नहीं कमाई है. दरअसल नागार्जुन की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म निर्माण सहित उनके ऑफ-स्क्रीन काम से आया है.  अपनी एक्टिंग फीस और बिग बॉस तेलुगु को होस्ट करने से होने वाली कमाई के अलावा, नागार्जुन एक स्टूडियो के मालिक होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. इसके अलावा, वह एन3 रियल्टी एंटरप्राइजेज, एक रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन फर्म के भी हेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन के स्वामित्व वाली सभी रियल की वैल्यू लगभग 800 करोड़ रुपये है.


नागार्जुन कईं स्पोर्ट्स टीमों के है मालिक
नागार्जुन स्पोर्ट्स के भी फैन हैं. वे कईं स्पोर्ट्स टीमों के मालिक भी हैं. इसमें इंडियन बैडमिंटन लीग का मुंबई मास्टर्स, एफआईएम सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में माही रेसिंग टीम इंडिया और इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स एफसी शामिल हैं. दिग्गड एक्टर के पास कई ब्रांड विज्ञापन भी हैं.


नागार्जुन नहीं तो कौन है देश का सबसे अमीर एक्टर
हालांकि 3100 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ के बावजूद नागार्जुन भारत के सबसे अमीर एक्टर नही है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने देश के सबसे अमीर एक्टर होने का ताज पहना हुआ है.  सुपरस्टार की कुल नेटवर्थ लगभग 6000 करोड़ रुपये है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल करती है. नागार्जुन से ज्यादा अमीर एकमात्र अन्य भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ लगभग 3200 करोड़ रुपये बताई जाती है.


यह भी पढ़ें: Valentine Week Special: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं चॉकलेट की दीवानी