इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बीते काफी समय में कई बदलाव हुए. फिल्ममेकर्स अब अपनी फिल्मों में ज्यादा पैसा खर्चा ना कर कंटेंट पर पूरा ध्यान दे रहे है. इसी का एक बेहतरीन उदाहरण हैं तेजा सज्जा जो लो बजट में ब्लॉकबस्टर फिल्में देते हैं. तेजा सज्जा ने अब एक बार फिर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स को पछाड़ तेजा सज्जा ने बनाया नया रिकॉर्ड12 सितंबर को तेजा सज्जा की नई फिल्म 'मिराय' थिएटर्स में रिलीज हुई. अब फिल्म के तीन दिनों के ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो 123 तेलुगु डॉट कॉम के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 81 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही तेजा सज्जा ऐसा बंपर कलेक्शन करने वाले पहले यंग हीरो बने हैं.
इस कामयाबी के साथ, तेजा सज्जा ने प्रभास, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे साउथ की इंडस्ट्री के दिग्गज और सफल सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को सिर्फ 50 करोड़ के बजट से ही बनाया गया है.
हिंदी ऑडियंस के बीच भी ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. अपने ओपनिंग वीकेंड में 'मिराय' ने हिंदी में 10 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. तेजा सज्जा ऐसे यंग एक्टर हैं जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ ग्लोबली भी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
कम बजट में बाजी अपने नाम कर लेते हैं तेजा सज्जाअब तेजा सज्जा को देखा जाए तो वो कम बजट में ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बादशाह बन चुके हैं. जहां एक तरफ उनकी पहली सुपरनैचुरल फिल्म हनुमान ने 40 करोड़ की लागत से 201.63 करोड़ का कलेक्शन कर दिखाया वही दूसरी ओर मिराय भी इसी रिकॉर्ड के करीब खड़ी है.
ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अपने दमदार कहानी और किरदारों से मूवी ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया है. ओपनिंग डे से ही फिल्म लगातार बंपर कमाई कर रही है. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि तेजा सज्जा अपनी इस फिल्म के जरिए कितने रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं.