Mahesh Babu With Family Vacation: साल 2023 खत्म हो गया है और हर कोई नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. इसी के साथ लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए अपना बैग पैककर फैमिली और फ्रेंड्स के संग वेकेशन पर भी निकल रहे हैं. बॉलीवुड़ से लेकर साउथ तक तमाम सेलेब्स भी न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए परिवार और दोस्तों के साथ देश से बाहर रवाना हो गए हैं. इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी शामिल हो गए हैं. एक्टर को पत्नी नम्रता शिरोडकर और दोनों बच्चों गौतम और सितारा के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
नए साल के जश्न के लिए फैमिली संग दुबई रवाना हुए महेश बाबूबताया जा रहा है कि महेश बाबू अपनी वाइफ और बच्चों संग न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए दुबई गए हैं. अपने इस ट्रिप को लेकर नम्रता शिरोडकर काफी एक्साइटेड लग रही थीं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फैमिली वेकेशन की एक छोटी सी झलक भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट के अंदर पति महेश बाबू और दोनों बच्चों गौतम और सितारा संग अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, "चलो नया साल लेकर आएं,"
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू दुबई में एक एड पर काम करेंगे.इसी के साथ एक्टर दुबई में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताएंगे और नए साल का जश्न भी मनाएंगे.
एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे महेश बाबू और नम्रता शिरोडकरनम्रता द्वारा शेयर की गई तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में, महेश बाबू डेनिम के साथ एक स्टाइलिश ब्लू और व्हाइट चेक शर्ट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को फैशनेबल चश्मा और कैप के साथ कंप्लीट किया है. वहीं नम्रता शिरोडकर पिंक कलर के ब्लेज़र के साथ व्हाइट टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में स्टाइलिश दिख रही थीं. उन्होंने कलर्ड सन गलासेस के साथ एक बैग कैरी कर अपना लुक कंप्लीट किया था.वहीं इस कपल के बच्चों सितारा और गौतम ने नॉर्मल आउटफिट में नजर आए. तस्वीर में पूरा परिवार स्माइल देता नजर आ रहा है.
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्मेंमहेश बाबू की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही गुंटूर करम में सुपरस्टार श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी के साथ लीड रोल में नजर आएंगें. त्रिविक्रम श्रीनिवास फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जो अथाडु और खलीजा के बाद एक्टर के साथ उनका तीसरा प्रोजेक्ट है. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.