'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है और जमकर नोट छाप रही है. ना सिर्फ भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'महावतार नरसिम्हा' ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. 17 दिनों की कमाई के साथ 'महावतार नरसिम्हा' ने दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा कमा रही है. फिल्म की शुरुआत भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही हो, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को खूब तारीफें मिली और अब ये हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 17 दिन में 'महावतार नरसिम्हा' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 213 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

2025 की 6ठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी

  • वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करके 'महावतार नरसिम्हा' ने सलमान खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
  • एनिमेटेड फिल्म ने सुपरस्टार की इसी साल रिलीज हुई 'सिकंदर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
  • 'सिकंदर' ने दुनिया भर में 184.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
  • अब 'महावतार नरसिम्हा' इस आंकड़े को पछाड़कर साल 2025 की 6ठी सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

भारत में भी रिकॉर्ड बना रही 'महावतार नरसिम्हा'बता दें कि इस समय थिएटर्स में 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2', 'किंगडम' से लेकर कई दूसरी फिल्में लगी हुई हैं. इस बीच भी 'महावतार नरसिम्हा' खूब कमाई कर रही है.  फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है. अभी तक इस साल रिलीज हुई सिर्फ दो फिल्मों- 'छावा' और 'सैयारा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन पाई है. अब 'महावतार नरसिम्हा' भी इस लिस्ट में जुड़ने की तरफ कदम बढ़ा रही है.

'महावतार नरसिम्हा' महज 15 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है. फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है.