'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी रखी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आए एक महीने से ज्यादा हो चुका है और इसने आज 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर से धाकड़ कमबैक किया है. फिल्म वर्ल्डवाइड बहुत जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.
वहीं इंडिया में ये 250 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए बेताब दिख रही है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने पांचवें संडे कितना कलेक्ट किया है और 300 करोड़ी बनने से कितनी दूर है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले हफ्ते 44.75 करोड़, दूसरे हफ्ते 73.4 करोड़, तीसरे हफ्ते 70.2 करोड़ और चौथे हफ्ते 30.4 करोड़ कमाए. 29वें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 1.85 करोड़ रही.
हालांकि, वीकेंड शुरू होते ही 30वें दिन फिल्म ने फिर वापसी करते हुए 5 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया. वहीं आज 31वें दिन फिल्म की कमाई 10:35 बजे तक 6.15 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन 231.75 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
300 करोड़ी बनेगी 'महावतार नरसिम्हा'
सैक्निल्क के मुताबिक सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी इंडिया की हाईएस्ट कमाई वाली इस एनिमेशन फिल्म ने 30 दिनों में 292.75 करोड़ रुपये हो चुका है. इसमें आज का अब तक का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 298.98 करोड़ पहुंचता है. यानी फिल्म कुछ ही घंटों में 300 करोड़ी बन सकती है.
'महावतार नरसिम्हा' का ये रिकॉर्ड कमाल का है
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें संडे यानी 31वें दिन ओपनिंग डे और सेकेंड डे से भी ज्यादा बिजनेस किया है. ये अपने आप में कमाल है क्योंकि ऐसा इस साल रिलीज हुई न तो 'छावा' ने किया था और न ही 'सैयारा' ने.
'महावतार नरसिम्हा' ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.75 करोड़ और दूसरे दिन 4.6 करोड़ कमाए थे. और आज की कमाई इससे भी ज्यादा है जो आंकड़ों में दिख भी रही है. जहां ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' ने पांचवें संडे सिर्फ 60 लाख कमाए वहीं आज इसका रिकॉर्ड भी ये एनिमेशन फिल्म तोड़ चुकी है.