Box Office: 5 फिल्में मिलकर नहीं कर पा रहीं 'लोका चैप्टर 1' का मुकाबला, बजट का 500% निकाल चुकी है फिल्म
Lokah Chapter 1 Box Office Collection Day 10: मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' ने सच में इतिहास रच दिया है. फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है कि आप भी कहेंगे कि ये ब्लॉकबस्टर है.

डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मलयालम फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 10वें दिन भी तबाही मचा रखी है.
कल्याणी प्रियदर्शन के लीड रोल वाली इस साउथ फिल्म ने आज यानी 10वें दिन 'बागी 4' और 'द कन्ज्यूरिंग' जैसी फिल्मों के सामने भी घुटने नहीं टेके हैं. बल्कि इसका उल्टा फिल्म की कमाई में और ज्यादा तेजी आ चुकी है.
'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है, इसकी पूरी रिपोर्ट आप नीचे टेबल में सैक्निल्क के मुताबिक देख सकते हैं. इसमें से आज का डेटा 10:50 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
| डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
| डे 1 | 2.7 |
| डे 2 | 4 |
| डे 3 | 7.6 |
| डे 4 | 10.1 |
| डे 5 | 7.2 |
| डे 6 | 7.65 |
| डे 7 | 7.1 |
| डे 8 | 8.35 |
| डे 9 | 7.65 |
| डे 10 | 9.75 |
| टोटल | 72.10 |
'लोका चैप्टर 1' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस फिल्म को बनाने में सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 30 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया है. वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने इस साल की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सु फ्रॉम सो' को भी पीछे कर दिया है.
3 करोड़ के बजट में बनाई गई कन्नड़ फिल्म ने वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने 9 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक 143.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें अगर आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 150 करोड़ के ऊपर पहुंचता है.
बजट का 5 गुना कमा चुकी है 'लोका चैप्टर 1'
'लोका चैप्टर 1' की शुरुआत 'सु फ्रॉम सो' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह ही धीमी हुई. इसके बाद, इसने भी इन्हीं फिल्मों की तरह पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से अपने 30 करोड़ के बजट का करीब 5 गुना कमा लिया है.
कमाल की बात ये है कि इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों के सामने 'बागी 4', 'दिल मद्रासी', परम सुंदरी 'द बंगाल फाइल्स' और 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' जैसे कई ऑप्शन्स हैं उसके बावजूद इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. बहुत जल्द ये फिल्म इस साल की सैयारा, महावतार नरसिम्हा और सु फ्रॉम सो की तरह ब्लॉकबस्टर फिल्म भी बन सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























