Kichcha Sudeep Threat Letter Case: साउथ एक्टर किच्चा सुदीप को धमकी भरे लेटर मामले में बड़ी खबर आ रही है. सीसीबी के अधिकारियों ने इस मामले में डायरेक्टर रमेश किट्टी को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि रमेश किट्टी को किच्चा सुदीप का करीबी माना जाता है और वे किच्चा सुदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी थे.


आरोपी रमेश और सुदीप के बीच पैसों के मुद्दों पर था मतभेद
कुछ फिल्मों का निर्देशन करने वाले रमेश कई सालों तक एक्टर से जुड़े रहे. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि सुदीप और रमेश किट्टी के बीच पैसों से संबंधित इश्यू पर असहमति के चलते रमेश किट्टी ने एक्टर को धमकी भरे पत्र भेजे होंगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और रमेश से भी पूछताछ हो रही है.


सुदीप के प्राइवेट वीडियो लीक करने की दी गई थी धमकी
बता दें कि हाल ही में सुदीप को धमकी भरे पत्र मिले थे. इन लेटर्स में एक्टर के प्राइवेट वीडियो को लीक करने की धमकी दी गई थी. ये उस दौरान की बात है जब सुदीप ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव के लिए एक विशेष राजनीतिक दल के लिए प्रचार करेंगे. इस मामले में सुदीप की ओर से प्रोड्यूसर जैक मंजू ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने अब रमेश को गिरफ्तार किया है.


वहीं मीडिया से बात करते हुए, किच्चा सुदीप ने कहा था, “यह राजनीति से संबंधित नहीं है. यह उन लोगों की करतूत है जो सैंडलवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मैं सही समय पर उनके नाम का खुलासा करूंगा.


सुदीप वर्क फ्रंट
वही सुदीप के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट अगले महीने की जाएगी. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर पोस्ट किया है, “ये अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है कि मैं जिन तीन फिल्मों की शुरुआत कर रहा हूं उनमें से एक का प्रोमो शूट 22 मई से शुरू होगा. 1 जून को लॉन्च होगा. एक स्क्रिप्ट और एक जॉनर ने मुझे एक्साइटेड किया और एक फिल्म जिसका मुझे इंतजार है.”


ये भी पढ़ें:-The Kerala Story BO Collection: ‘द केरला स्टोरी’ की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग रही शानदार, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़