'ब्लॉकबस्टर' कहर जारी, खूनी पिशाचों के बीच 'चुड़ैल के आतंक' पर भारी पड़ेगी देवों की कहानी!
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 23: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'थामा' जैसी फिल्म के सामने भी घुटने नहीं टेके हैं. बल्कि इसी यूनिवर्स की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी की है.

खून पीने वाले पिशाचों की कहानी दिखाती 'थामा' एक तरफ बवाल काट रही है तो दूसरी तरफ प्यार में जान लुटा देने वाले आशिक की कहानी 'एक दीवाने की दीवानियत' दर्शकों को बड़े पर्दे की ओर खींचने में कामयाब हो रही है.
इस बीच पिछले 23 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर भयंकर तूफान मचाने वाली 'कांतारा चैप्टर 1' का कहर अब भी खत्म नहीं हुआ है. फिल्म की कमाई की आंधी इस तरह से चल रही है कि 'सरकटे का आतंक' और 'चुड़ैल' का डर भी खत्म होता दिख रहा है.
हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 'थामा' के सामने भी जमकर कमाई कर रही 'कांतारा चैप्टर 1' अब जल्द ही 'स्त्री 2' जैसी ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे बढ़ती दिख रही है.
'कांतारा चैप्टर 1' तोड़ देगी 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड?
- 'कांतारा चैप्टर 1' की कहानी 5000 साल से भी ज्यादा पुरानी दंतकथाओं पर आधारित है. पंजुरली और गुलिगा देवों की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि अब ये फिल्म पिछले साल आई 'स्त्री 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है.
- ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ रुपये, दूसरे में 147.85 करोड़, तीसरे में 78.85 करोड़ कमाए. आज फिल्म अपने 23वें दिन के लिए बिजनेस कर रही है और 10:45 बजे तक 2.23 करोड़ कमाते हुए टोटल 566.33 करोड़ बटोर चुकी है.
- वहीं 'स्त्री 2' की बात करें तो इसने 13 हफ्तों में सैक्निल्क के मुताबिक 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी 'कांतारा चैप्टर 1' सिर्फ इससे करीब 30 करोड़ की दूरी पर है. इतना कमाते ही श्रद्धा कपूर की फिल्म पीछे हो जाएगी.
'कांतारा चैप्टर 1' के सामने बड़े-बड़े सूरमा हुई धराशाई
'कांतारा चैप्टर 1' ने कई बड़ी 500 करोड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
- एनिमल- 553.87 करोड़
- बाहुबली 2- 562 करोड़
- पठान- 543.09 करोड़
- गदर 2- 525.7 करोड़
View this post on Instagram
बता दें कि अगर ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत की ये फिल्म 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ती है तो उसके तुरंत बाद 'छावा' (601.54 करोड़) पर भी खतरा मंडराने लगेगा.
फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी धांसू कलेक्शन करते हुए सिर्फ 22 दिनों में सैक्निल्क डेटा के मुताबिक 781.60 करोड़ बटोर लिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















