Jr NTR को क्यों जूनियर कहते हैं लोग? जान लीजिए पूरी फैमिली की डिटेल्स
JR NTR Full Name: साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर को लोग इसी नाम से बुलाते हैं मगर बहुत से लोगों को उनका असली नाम नहीं पता है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

JR NTR Name: साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. आरआरआर की सक्सेस के बाद से जूनियर एनटीआर की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. आज अपनें 42वें जन्मदिन पर जूनियर एनटीआर ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनकी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. आज वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें वो ऋतिक रोशन के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. जूनियर एनटीआर तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार हैं. लोग अक्सर उनके नाम को लेकर सवाल पूछते हैं. आइए आपको उनका असली नाम बताते हैं.
ये है जूनियर एनटीआर का असली नाम
जूनियर एनटीआर का जन्म हैदराबाद में 20 मई 1983 में हुआ था. उनका पूरा नाम नन्दमुरी तारक रामा राव है. एनटीआर की फुल फॉर्म नन्दमुरी तारक रामाराव है. उनका पूरा नाम बहुत ही कम लोग जानते हैं.
क्यों कहा जाता है जूनियर
जूनियर एनटीआर बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वो मास एक्शन और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं. जब जूनियर एनटीआर पैदा हुए थे तभी परिवार ने उन्हें दादा का नाम दिया था. इस वजह से ही उन्हें जूनियर एनटीआर कहा जाता है. लोग उन्हें तारक कहकर भी बुलाते हैं.
कौन है जूनियर एनटीआर की पत्नी
जूनियर एनटीआर ने रियल एस्टेट एजेंट और बिजनेसमैन नरने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी की है. जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति की शादी साल 2011 में हुई थी. इस कपल के अब दो बच्चे भी हैं. जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति की शादी बहुत ही ग्रैंड हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी शादी पर 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
इतनी है नेटवर्थ
जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ है. जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए 45-60 करोड़ फीस लेते हैं.
ये भी पढ़ें: TV Actress Religion: रुपाली गांगुली से अंकिता लोखंडे तक, कौनसा धर्म फॉलो करती हैं टीवी की बहुएं?
Source: IOCL






















