HIT 3 OTT Deal Price: साउथ एक्टर नानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हिट- द थर्ड केस' आज थियेटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर बज़ है और साथ ही रिव्यू भी पॉजिटिव मिले हैं. तेलुगू में बनी ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म के बंपर ओपनिंग की उम्मीद है. नानी की इस फिल्म को ओटीटी पर भी बेहद महंगी डील मिली है. थियेटर में रिलीज होने से पहले ही ये डील हो चुकी है. आपको बताते हैं कि इस एक्शन थ्रिलर को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदा है और कितने करोड़ में डील हुई है.
'हिट- द थर्ड केस' को ओटीटी डील कितने करोड़ में हुई (HIT 3 OTT Deal Price)
- 'हिट- द थर्ड केस' को नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले ही खरीद लिया था. थियेटर से उतरने के बाद ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
- नानी की इस फिल्म को 54 करोड़ में खरीदा है. ये नानी के करियर की सबसे महंगी ओटीटी डील भी है.
फिल्म रिलीज से पहले डील होना बड़ी बात है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उन्हीं फिल्मों में पैसा लगाते हैं जिनके हिट होने या फिर चलने की संभावना ज्यादा होती है.
नानी की पिछली फिल्मों की ओटीटी डील की डिटेल्स
-
सारिपोधा शनिवारम (Saripodhaa Sanivaaram)- 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. इसकी डील 45 करोड़ में हुई थी.
-
Hi Nanna (2023): ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इसकी ओटीटी डील 37 करोड़ में हुई थी.
-
Dasara (2023): नानी की फिल्म 'दसरा' के ओटीटी राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसके ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने करीब 22 करोड़ चुकाए.
'हिट- द थर्ड केस' का बजट
'हिट- द थर्ड केस' फिल्म की दो घंटे 37 मिनट की है. इस तेलुगू फिल्म का बजट 60 करोड़ है. रिपोर्ट्स की माने तो नानी के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी 'हिट- द थर्ड केस' बन सकती है. रिलीज के दिन 1 मई को छुट्टी है और इसका पूरा फायदा इस फिल्म को मिल सकता है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है ये कि ये फिल्म दो दिन में ही बजट के पैसे वसूल लेगी.
'हिट- द थर्ड केस' स्टारकास्ट
नानी फिल्म में एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन सरकार है. सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया है. फिल्म में नेचुरल स्टार नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.
(Source: ओटीटी डील के आंकड़े ओटीटी प्ले से लिए गए हैं.)