Good Bad Ugly OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. सुपरस्टार की ये तमिल फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. पर्दे पर आने के अब एक महीने से भी कम समय बाद 'गुड बैड अग्ली' ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है.

'गुड बैड अग्ली' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि 'गुड बैड अग्ली' थिएटर्स में सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन ओटीटी पर ये पांच भाषाओं में अवेलेबल होगी.

'गुड बैड अग्ली' की ओटीटी रिलीज डेट (Good Bad Ugly OTT Release Date)नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर 'गुड बैड अग्ली' का पोस्टर पोस्ट करते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट शेयर की है. अजित कुमार की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए प्लेटफॉर्म ने लिखा है- 'वो अच्छा बनना छोड़ चुका है. वो अब बुरा बनने जा रहा है और चीजें बदसूरत होने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर 'गुड बैड अग्ली' देखें, 8 मई को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.'

कितने करोड़ में ओटीटी पर बिकी 'गुड बैड अग्ली'? (Good Bad Ugly OTT Deal Price)'गुड बैड अग्ली' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने बेहद मोटी रकम अदा करके वसूल किए हैं. 123telugu.com की मानें तो अजित कुमार की इस फिल्म को प्लेटफॉर्म ने 95 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसी के साथ ये अजित कुमार के करियर की दूसरी सबसे महंगी ओटीटी डील साबित हुई है. पहले नंबर पर अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची है, जो इसी साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म के राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने ही खरीदे थे जिसके लिए प्लेटफॉर्म ने मेकर्स को 100 करोड़ रुपए चुकाए थे.

'गुड बैड अग्ली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Good Bad Ugly Box Office Collection)'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. सैकनिल्क की मानें तो महज 20 दिन में ही फिल्म ने भारत में 152.2 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

ये भी पढ़ें: 17 साल बाद साउथ फिल्म की रीमेक मे साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान, जानें कब होगी रिलीज