Devara Box Office Collection Day 6: 'देवरा' का दबदबा बरकरार, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई जूनियर NTR की फिल्म
Devara Box Office Collection Day 6: 'देवरा- पार्ट 1' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है. जूनियर एनटीआर की फिल्म अब भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब हो गई है
Devara Box Office Collection Day 6: जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया है. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है और अब भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब हो गई है.
'देवरा- पार्ट 1' ने पहले दिन भारत में 82 करोड़ रुपए कमाकर शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपए कमाए. वहीं तीसरे दिन 'देवरा- पार्ट 1' ने 39.9 करोड़, चौथे दिन 12.75 करोड़ और पांचवें दिन 14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'देवरा- पार्ट 1' अब तक (11 बजे रात) 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
'देवरा- पार्ट 1' का डे-वाइज कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
---|---|
Day 1 | ₹ 82.5 करोड़ |
Day 2 | ₹ 38.2 करोड़ |
Day 3 | ₹ 39.9 करोड़ |
Day 4 | ₹ 12.75 करोड़ |
Day 5 | ₹ 14 करोड़ |
Day 6 | ₹ 20.50 करोड़ ** |
कुल | ₹ 207.85 करोड़ |
200 करोड़ क्लब में 'देवरा- पार्ट 1' की एंट्री
पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई 'देवरा- पार्ट 1' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 207.85 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. इस तरह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड भी दमदार कलेक्शन
बता दें कि वर्ल्डवाइड भी जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन के मुताबिक 'देवरा- पार्ट 1' ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'देवरा- पार्ट 1' के बारे में
'देवरा- पार्ट 1' को कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. वहीं एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म में नजर आईं हैं. इस फिल्म से जाह्ववी ने साउथ डेब्यू किया है और अब रामचरण के साथ भी साउथ फिल्म में नजर आएग
ये भी पढ़ें: रीना दत्ता के पिता का निधन, अंतिम विदाई देने मां संग एक्स वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान