(Source: ECI | ABP NEWS)
Coolie Worldwide Collection Day 1: रजनीकांत की 'कुली' बनीं सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन ही 150 करोड़ के पार कमाई
Coolie Worldwide Collection Day 1: रजनीकांत की कुली ने पहले दिन ही बवाल काट दिया है. फिल्म ने इंडिया के साथ ओवरसीज भी बहुत ताबड़तोड़ कमाई की है और तमिल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

कॉलीवुड के स्टार रजनीकांत ने आते ही बवाल काट दिया है. 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म ने पहले ही दिन हर फिल्म की छुट्टी कर दी है. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में 'कुली' को खूब पसंद किया जा रहा है. पहले दिन 'कुली' ने इतना तगड़ा बिजनेस कर दिया है कि ये सबसे बड़ी तमिल ओपनर फिल्म बन गई है. 'कुली' का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है.
'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी कैमियो है. आमिर खान ने अपने लुक और एक्टिंग से सभी को काफी इंप्रेस किया है. फिल्म ने इंडिया में भी शानदार कमाई की है.
इंडिया में किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने इंडिया में पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सभी भाषाएं शामिल हैं. हिंदी में बहुत कम स्क्रीन्स मिलने की वजह से 'कुली' ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है.
वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के पार
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके 'कुली' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ''कुली' ने भारत में पहले दिन 68-70 करोड़ की कमाई की सभी वर्जन में. हिंदी वर्जन ने बहुत कम शो के बावजूद 5.50-6.50 करोड़ की कमाई की. वर्ल्डवाइड कलेक्शन - 150+ करोड़. भारत और दुनियाभर में किसी तमिल फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग. इतिहास रच दिया.'
EARTH-SHAKING START!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 14, 2025
#Coolie smashes ₹ 68-70 Cr Nett Day 1 in India (Early Est) All Versions
Hindi version packs ₹ 5.50-6.50 Cr despite bare-minimum shows.
WW GROSS - ₹ 150+ CR
BIGGEST OPENER FOR A TAMIL FILM BOTH IN INDIA AND WORLDWIDE
HISTORY WRITTEN!…
वॉर 2 को छोड़ा पीछे
'कुली' के साथ सिनेमाघरों पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी रिलीज हुई है. वॉर 2 ने भी पहले दिन अच्छी कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 52 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद ये 2025 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने छावा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: गोविंदा से शादी करने के लिए सुनीता ने मांगी थी मन्नत, मां काली के मंदिर में जाकर फूट-फूटकर रोईं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























