Ayalaan vs Captain Miller: 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस कर रही है. दोनों ही फिल्में 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों को थिएटर्स में भरपूर प्यार मिल रहा है. एक तरफ धनुष की फिल्म सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ साई-फाई फिल्म 'अयलान' का भी थिएटर्स में दबदबा है. हालांकि 'कैप्टन मिलर' जो 'अयलान' से अब तक आगे थी वह अब पिछड़ती नजर आ रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'कैप्टन मिलर' रिलीज के चार दिनों बाद तक 'अयलान' को पछाड़ रही थी. फिल्म ने पहले दिन 8.7 करोड़ की ओपनिंग की थी तो वहीं 'अयलान' ने 3.45 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन धनुष की फिल्म ने 7.45 करोड़ और तीसरे दिन 7.8 करोड़ रुपए कमाए. जबकि 'अयलान' के दूसरे दिन का कलेक्शन 4.85 करोड़ तो तीसरे दिन की कमाई 5.65 करोड़ रही थी.




'अयलान' ने 'कैप्टन मिलर' को पछाड़ा
'कैप्टन मिलर' के चौथे दिन का कलेक्शन भी 6.62 करोड़ रुपए था और 'अयलान' ने सिर्फ 6.7 करोड़ नोट बटोरे थे. लेकिन पांचवें दिन से 'कैप्टन मिलर' शिवकार्तिकेय की फिल्म से पिछड़ गई है. छठे दिन भी फिल्म 'अयलान' से पीछे है. रिपोर्ट के मुताबिक जहां 'अयलान' ने छठे दिन अब तक 4.53 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं तो वहीं 'कैप्टन मिलर' की कमाई 2.34 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गई है.


12 जनवरी को रिलीज हुईं ये फिल्में
बता दें कि 12 जनवरी को थिएटर्स में कई फिल्मों ने एक साथ दस्तक दी थी. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' से लेकर तेजा सज्जा की 'हनुमान' तक ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ एंट्री ली और शानदार कमाई कर रही है. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ने भी थिएटर्स में एंट्री ली थी. हालांकि इस महाक्लैश के बावजूद साउथ की तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ों छाप रही है.


ये भी पढ़ें: 'पूरा बॉलीवुड राममय हो गया है...' राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोलीं हेमा मालिनी, सीता बन स्टेज पर करेंगी परफॉर्म