अल्लू अर्जुन और राम चरण दोनों ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. जो हर फिल्म में दमदार किरदार निभाकर लोगों को दीवाना बना लेते हैं. ये दोनों एक्टर कजिन भाई हैं. जो एक-दूसरे के साथ प्यार भरा बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त में उनके बीच ऐसी तीखी बहस हुई थी कि 18 साल तक उनकी बातचीत बंद हो गई थी. जानिए आखिर पूरा मामला क्या है....
किस एक्ट्रेस की वजह से अल्लू और राम हुए थे खफा?
दरअसल ये वाक्या साल 2007 का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त अल्लू अर्जुन का दिल इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘क्रूक’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस नेहा शर्मा पर आ गया था और दोनों का रिलेशनशिप भी थी. इसी बीच राम चरण ने फिल्म ‘चिरुथा’ में नेहा के साथ किया था. यही से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.
18 साल तक अल्लू और राम ने नहीं की थी बात
‘चिरुथा’ में काम करते हुए राम चरण एक्ट्रेस नेहा के करीब आए गए थे. उनकी नजदीकियां बढने लगी थी. जैसे ही इसकी भनक अल्लू को लगी तो वो बौखला गए. नवभारत टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों भाईयों में नेहा शर्मा को लेकर काफी बहस भी हुई थी. इस बहस का नतीजा ये निकला की दोनों के बीच बातचीत ही बंद हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक्टर्स ने करीब 18 साल एक-दूसरे से बात नहीं की थी.
इन फिल्मों में नजर आए थे राम और अल्लू
हालांकि अब दोनों भाईयों का रिश्ता काफी अच्छा है. दोनों अक्सर शादी और पार्टियों में एकसाथ स्पॉट भी किए जाते हैं. बता दें कि राम चरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. रिश्ते में वो अल्लू के कजिन हैं. वर्कफंट की बात करें तो राम चरण आखिरी बार कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आए थे. वहीं अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2’में देखा गया था. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
ये भी पढ़ें -