Trisha Krishnan Look As Kundavai From PS 1: फिल्म निर्माता मणिरत्नम की चर्चित फ्रेंचाइजी फिल्म 'पोन्नियिन' की दूसरी किस्त भव्य रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का पहला भाग फेमस लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम से लिखी उपन्यास पर आधारित है. सितंबर 2022 ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार प्रदर्शन किया. 'पोन्नियिन सेल्वन' के निर्माता अब 'पोन्नियिन 2' के प्रमोशन के लिए कमर कस चुके हैं, और सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर फैंस का उत्साह बढ़ा रहे हैं. 

पोन्नियिन सेल्वन से तृषा कृष्णन का कुंदवई लुक

तृषा कृष्णन ने 'पोन्नियिन सेल्वन' में राजकुमारी कुंदवई के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि कुंदवई के लिए स्टाइलिस्ट एका लखानी सहित पूरी टीम ने उन पर लगभग 50 लुक आजमाए थे. बाद में निर्देशक मणिरत्नम ने उसमें से 10 लुक को सेलेक्ट किया था और फिल्म के लिए वो फाइनल हुए. अब, 'पोन्नियिन सेल्वन' के निर्माताओं ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म से त्रिशा के सभी लुक देखने को मिल रहे हैं. 

पोन्नियिन सेल्वन 2 का फर्स्ट सिंगल जल्द होगा रिलीज

वीडियो में तृषा कृष्णन प्रिंसेस कुंदवई के सिग्नेचर टॉप बन और साइड ब्रेड हेयरडोस के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा डिफरेंट कलर्स के पारंपरिक सिल्क आउटफिट और एंटीक टेंपल ज्वेलरी में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तृषा को चोल राजवंश की सबसे बुद्धिमान राजकुमारी के रूप में बेहद साधारण दिखाया गया है जो अपने छोटे भाई अरुणमोझी वर्मन उर्फ राजा चोल को एक शक्तिशाली सम्राट के रूप में विकसित करने में एक महान भूमिका निभाती है. 

वीडियो के अंत में मेकर्स ने ये भी ऐलान कर दिया है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (PS 2) का फर्स्ट सिंगल जल्द रिलीज किया जाएगा जिसे एआर रहमान कंपोज कर रहे हैं. बता दें 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी. इन दिनों फिल्म पर तेजी से काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: घर में बैठी Alia Bhatt की फोटो खींचने मामले पर लीगल एक्शन लेंगे Ranbir Kapoor, बोले- हमारे साथ कुछ भी हो सकता है...