साउथ इंडियन एक्टर्स लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वो फिल्मों में एक्टिंग से मोटी कमाई करते हैं. नागार्जुन से लेकर राम चरण तक एक्टर्स बेहद अमीर हैं. रजनीकांत भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर नहीं हैं, पैसों के मामले में उनसे ऊपर 7 एक्टर्स हैं. आइए जानते हैं साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स कौन हैं.
1- नागार्जुन अक्किनेनीइस लिस्ट में सबसे ऊपर नागार्जुन का नाम है. लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, नागार्जुन की नेटवर्थ 3010 करोड़ है. नागार्जुन के हैदराबाद और मुंबई में काफी प्रॉपर्टीज है.
2- चिरंजीवी चिरंजीवी ने इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट से लेकर सुपरस्टार तक का सफर तय किया है. GQ 2022 के सर्वे के मुताबिक, चिरंजीवी की नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है.
3- राम चरणराम चरण तेलुगू इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उनकी आरआरआर ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राम चरण की नेटवर्थ की बात करें तो वो 1370 करोड़ के मालिक हैं.
4- जूनियर एनटीआरकमाई के मामले में जूनियर एनटीआर चौथे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 571 करोड़ है. जूनियर एनटीआर को भी फिल्म आरआरआर के लिए जाना जाता है. उन्हें पिछली बार फिल्म देवरा में देखा गया था.
5- अल्लू अर्जुनअल्लू अर्जुन इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं. उनकी फिल्म पुष्पा और पुष्पा 2 ने धमाल मचा दिया था. अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करते है. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन 460 करोड़ के मालिक हैं.
6- थलापति विजयथलापति विजय तमिल सिनेमा में एक्टिव हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 450 करोड़ के आसपास है.
7- कमल हासनकमल हासन की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन एक फिल्म के लिए 100 करोड़ चार्ज करते हैं. कमल हासन के पास चेन्नई में 131 करोड़ की प्रॉपर्टीज
8- रजनीकांतरजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ है. वो एक फिल्म का 120 से 250 करोड़ तक चार्ज करते हैं. रजनीकांत का एक लग्जरी वेडिंग हॉल भी है.
9- महेश बाबूमहेश बाबू की नेटवर्थ 273 करोड़ रुपये है. महेश बाबू इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो फिल्म SSMB29 में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं.
10- प्रभास प्रभास को बाहुबली से नेम-फेम मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की नेटवर्थ 241 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- लालबागचा राजा दर्शन करने गईं दिशा वकानी, ग्रीन आईशैडो- मराठी नथ में दिखीं खूबसूरत, मास्क से ढका चेहरा