Top South Movies: अब लोगों में साउथ (South Movies) की फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. हिंदी फिल्में देखने वाले भी अब साउथ की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कोरोना महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे. मगर अब केस हम होने के साथ प्रतिबंध हटते जा रहे हैं और थिएटर्स भी खुलते जा रहे हैं. थिएटर के खुलने के साथ मेकर्स ने भी अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया है. इस साल साउथ की कई बिग बजट फिल्में शुरू होने जा रही हैं. साउथ के सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. इसमें महेश बाबू (Mahesh babu) से लेकर राम चरण (Ram Charan) सभी की फिल्में शामिल हैं. तो आइए आपको साउथ की इन जबरदस्त एक्शन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
राधे श्यामप्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shayam) की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म अब 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पहले 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी.
आरआरआरएसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी आरआरआर (RRR) की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म अब 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे.
केजीएफ चैप्टर 2साउथ के स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena tandon) और प्रकाश राज अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
सरकारु वारी पाटा महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है. तेलुगु स्टार की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वलीमईसाउथ की एक्शन फिल्म में अजीत कुमार की वलीमई भी शामिल है. इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.