लोकप्रिय धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में अनिता भाभी की भूमिका निभाई वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने 5 साल बाद शो को छोड़ने का फैसला किया. उन्होने सेट पर अपने आखिरी दिन की कुछ झलकियां साझा की.


सौम्या ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वह सेट पर अपने आखिरी दिन का आनंद उठाती नजर आ रही हैं. एक वीडियो क्लिप में सभी कास्ट एंड क्रू मेंबर्स 'तुमको देखा तो ख्याल आया' गजल गाने गाते नजर आ रहे हैं, वहीं बाद में क्रू मेंबर्स ने 'अभी न जाओ छोड़कर' गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.





अभिनेत्री धारावाहिक में अपने सफर को याद करते हुए लिखा, "एक खूबसूरत सफर का अंत. जिस तरह से हमने काम किया, उससे पता चलता है कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत था. ये मेरे पूरे जीवन को संवारने वाले पल हैं."


आज भाभीजी घर पर हैं... पर सौम्या टंडन का आखिरी दिन था. जहां एक्ट्रेस को काफी धूम-धाम से विदाई दी गई. सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वह भाभीजी... की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं.


एक्ट्रेस का सेट पर आखिरी दिन होने के चलते भाभीजी घर पर हैं... की टीम ने एक्ट्रेस के लिए केक का इंतजाम किया था. इसके बाद सौम्या ने आसिफ और रोहिताश के लिए कुछ खास शब्द भी कहे और भाभीजी... के सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया.