कोरोना वारयरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ‘ऑफलाइन’ बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे हैं. उन्होंने कहा है कि इन हालात में परीक्षाओं का कोई भी दूसरा तरीका ढूंढना चाहिए.

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए अपने वीडियो मैसेज में कहा, “हमारे देश में स्टूडेंट्स इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे तैयार हैं. सऊदी अरब में सिर्फ 600 केस सामने आने के बाद एग्जाम कैंसिल कर दिए. वहीं मैक्सिको में 1300 और कुवैत में 1500 केस आने के बाद एग्जाम कैंसिल कर दिए गए.” वह आगे कहते हैं, “भारत में 1.45 लाख कोविड के केस हैं लेकिन हम अभी भी परीक्षाएं आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं जो कि गलत हैं. ”

सोनू सूद ने स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन पद्धति का समर्थन किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का अनुरोध करता हूं, जो इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर हैं. एक दिन में 145 हजार तक बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों की संख्या चिंताजनक है. मुझे लगता है कि इतने सारे छात्रों के जीवन को जोखिम में डालने की बजाय, विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन पद्धति होनी चाहिए.' बता दें लॉकडाउन के दौरान सैंकड़ों लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद की बहुत सराहना हुई थी.