कोरोना वायरस के बाद से ही एक्टर सोनू सूद कई लोगों की मदद करते दिखाई दिए हैं. लेकिन ये सिलसिला अभी थमा नहीं है. सोनू सूद इन दिनों कई बीमार लोगों का इलाज करवाते दिख रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें एक वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- ‘यह हुई ना बात. मुबारक हो.’

आपको बता दें, सोनू सूद ने गोविंद अग्रवाल का इलाज करया जिसके बाद ये शख्स आज खुशहाल जिंदगी बिता रहा है.

आपको बता दें, गोविंद अग्रवाल का सोनू सूद ने लीवर ट्रांसप्लांट करवाया जिसके बाद गोविंद ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि, ‘सोनू सूद की वजह से मैं आज इस काबिल हूं कि मैं अपने घर में अराम से जा सकूं, इसलिए मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.’

सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ मजाकिया बातें करते दिखाई देते हैं. अब भी उनके कई फैंस मदद के लिए ट्विटर पर उनसे संपर्क करते हैं. उन्होंने अब तक बेहिसाब लोगों के मेडिकल बिल, एजुकेशन फीस और घर के रेंट दिए हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद ई निवास में किसान में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण राज शांडिल्य कर रहे हैं, जिन्होंने आयुष्मान खुराना-स्टारर ड्रीम गर्ल का निर्देशन किया था. सोनू सूद के पास अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज भी पाइपलाइन में है.