बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मजदूरों की मदद की तो वहीं दूसरी लहर में उन्होंने अनगिनत लोगों तक राहत पहुंचाई. इसकी वजह से आज सोनू को मदद का मसीहा माना जाता है. अब सोनू सूद ने एक और कदम बढ़ाते हुए साइकिल पर अपना सुपरमार्केट भी खोल लिया है. एक्टर ने अपने सुपर मार्केट में मौजूद सामान की कीमतों को बताते हुए इसका एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  

सोनू सूद ने खोला सुपरमार्केट

सोनू सूद ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उसमें वो कहते दिख रहे हैं कि कौन कहता है मॉल बंद हो गए हैं. सबसे ज्यादा जरूरी और महंगी सुपरमार्केट यहां हमारे पास बिल्कुल तैयार है. मेरे पास अंडा है जो 6 रुपये का है. उसके बाद ब्रेड है बड़ी ब्रेड 40 की और छोटी ब्रेड की कीमत 22 रुपये  है.

सामान का रेट बताते दिखे सोनू सूद

इस दौरान सोनू सूद कहते हैं कि जिसे भी ये सामान चाहिए वो जल्दी से ऑर्डर करे. मेरी डिलीवरी का टाइम हो चुका है. सोनू सूद कहते हैं कि सामान की होम डिलीवरी का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. सोनू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोनू ने दिलचस्प कैप्शन देते हुए लिखा है कि फ्री होम डिलीवरी 10 अंडो पर एक ब्रेड फ्री.

पृथ्वीराज में दिखाई देंगे सोनू सूद

उधर वर्क फ्रंट का जिक्र करें तो सोनू सूद फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने रही हैं. साथ ही सोनू के पास साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें-

VIRAL: ‘इरफान के हाथ में ज्वाइंट है क्या?’ फैन के सवाल का बेटे बाबिल खान ने दिया मजेदार जवाब

Arya Web Series: मां सुष्मिता सेन के साथ काम करना चाहती हैं रिनी सेन, कहा- ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी