आर्मी जवानों के लिए बनाए म्यूजिक वीडियो में दिखे Sonu Sood, जबरदस्त ट्रेंड कर रहा गाना 'Pagal Nahi Hona'
एबीपी न्यूज़ | 17 Jan 2021 06:36 PM (IST)
गाने में सोनू एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं जिनकी प्रेमिका उनके लौट कर आने का इंतज़ार करती है. वो तब भी इंतज़ार करती है जब उसे मालूम पड़ता है कि वो कभी नहीं आएगा.
बॉलीवुड एक्टर और संकट में सबकी मदद करने के लिए मशहूर सोनू सूद ने म्यूजिक वीडियो की दुनिया में अपना डेब्यू कर लिया है. उनपर फिल्माया गया गाना पागल नहीं होना रिलीज़ हो गया है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है जिसे पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने गाया है. गाने में सोनू एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं जिनकी प्रेमिका उनके लौट कर आने का इंतज़ार करती है. वो तब भी इंतज़ार करती है जब उसे मालूम पड़ता है कि वो कभी नहीं आएगा. गाना रिलीज़ होते ही टॉप ट्रेंड में आ गया है. यह यूट्यूब पर टॉप 3 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में काम करने को लेकर सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा, यह मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है, जब मैंने इसका कॉन्सेप्ट सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा. पागल नहीं होना सभी आर्मी के जवानों और उनके प्रियजनों को समर्पित है, इसके बोल आपके दिल को छू जाएंगे, साथ ही सुनंदा ने इसे खूबसूरती से गाया है. वहीं, सिंगर सुनंदा शर्मा ने कहा, 'पागल नहीं होना मेरे दिल के बेहद करीब है. यह सबके दिल के तार छू लेगा. सोनू सर नेशन के हीरो बन चुके हैं और वह गाने के लिए परफेक्ट फिट थे. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा'. इस गाने को एवी सरा ने कंपोज किया है और जानी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.