बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले एक साल से कोरोना वायरस महामारीसे प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद की. इसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वह अब भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं.  वह अपने हरेक फैंस का जवाब भी दे रहे हैं. 

सोनू सूद अब लाखों लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं और कई लोग उन्हें भगवान की तरह पूज रहे हैं.  तभी कई लोग अपने पसंदीदा एक्टर के खिलाफ कुछ गलत होता नहीं देखना चाहते हैं. यहां तक लोग फिल्मों में भी अब उन्हें नेगेटिव रोल में नहीं देखना चाहते हैं. सोनू सूद की फैन हर उम्र के लोग हैं और वे लोग उन्हें सही सलामत देखना चाहते हैं. 

सोनू सूद को फिल्म में पिटते देखा

लेकिन हाल में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे जानने के बाद आप भी हंस पड़ेंगे. दरअसल, सोनू सूद के एक सात साल के फैन ने अपने घर का टीवी तोड़ दिया. ऐसा उसने इसलिए क्योंकि वह टीवी पर जो फिल्म देख रहा था, उसमें हीरो सोनू सूद की पिटाई कर रहा था. ये खबर जब सोनू सूद को पता चली तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी. 

यहां देखिए सोनू सद का जवाब-

अपना टीवी मत तोड़ो

सोनू सूद ने एक तेलुगु न्यूज चैनल की क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,"अरे, अपने घर का टीवी मत तोड़ो. अब उसके पापा मुझसे कहेंगे कि नया टीवी खरीदकर दो." टीवी तोड़ने वाले लड़के का नाम विराट है और उसके पापा का नाम संगारेड्डी है. 

राजनीति में नहीं आएंगे सोनू

बता दें कि सोनू सूद के काम को देखते हुए कई लोग उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं. हाल में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपनी इच्छा जताई कि सोनू सूद देश के प्रधानमंत्री बने. हालांकि सोनू सूद ने साफ कह दिया है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें-