पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स का बोलबाला चल रहा है, जहां एक तरफ सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई और स्टार किड बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने की तैयारी में हैं.
अब ऐसे में अगर आप इस सबकी पुरानी तस्वीरों को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे, क्योंकि फिल्मों में आने से पहले ये सभी स्टार किड अब से काफी अलग दिखते थे. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स की पहले और अब की तस्वीरें दिखाते हैं.
सारा अली खान- सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, आज अपने स्टाइल के लिए मशहूर सारा कभी अपने भारी भरकम वजन से परेशान थी. देखे उनका बदला हुआ लुक.
आलिया भट्ट- करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी करियर का आग़ाज करने वाली आलिया भट्ट की पुरीनी तस्वीर देख दंग रह जाएंगे आप.
सोनाक्षी सिन्हा- सुपरस्टार शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का लुक भी पहले से काफी बदल चुका है. सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
जान्हवी कपूर- श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से अपना डेब्यू किया था. फिल्मों में आने से पहले जान्हवी का लुक अब से बिल्कुल अलग था.
सोनम कपूर- बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से रणबीर कपूर के साथ फिल्मों में धमाकेदार शुरुआत की थी. आज एक फैशनिस्टा के तौर पर पहचानी जाने वाली सोनम की पुरानी तस्वीरें आपको हैरानी में डाल देंगी.