एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जिन्हें उनके लुक के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है. मगर असली सोनाक्षी ने भी उन ट्रोलर्स को कई बार शानदार जवाब दिया है. बीते कुछ समय से सोनाक्षी ने अपने फैशन गेम को एक लेवल ऊंचा रखा है और इसी वजह से आज उनके स्टाइल के लाखों दीवाने हैं. सोनाक्षी बड़े कॉन्फिडेंस के साथ हर तरह की ड्रेसेस को कैरी कर लेती हैं और उनमें खूबसूरत भी लगती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने एक शानदार कैजुअल लुक को अपनाया और इसे ग्रेस के साथ कैरी किया है. कारगो पैंट और ग्रे टी शर्ट को एक्ट्रेस ने एक हैट के साथ पेयर किया था. परफेक्ट मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक को पूरा किया.

आगे बढ़ते हैं सोनाक्षी के अगले लुक की तरफ जहां उन्होंने एक ब्लैक ड्रेस पहनी है. प्लंजिंग नेकलाइन के साथ इस स्ट्रैपी ड्रेस में सोना बोल्ड लुक दे रही हैं. सॉफ्ट कर्ल और परफेक्ट मेकअप साथ ही खुले मैसी बाल उनके इस लुक को और शानदार बना रहे थे.

ब्लैक के बाद सोनाक्षी ने इस व्हाइट लुक में हर किसी का दिल जीता. इस शीयर ड्रेस में सानाक्षी ने अपने कर्वी फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया. खुले बाल और नो मेकअप लुक के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया था. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ेंः

Karisma Kapoor Style: 5 बार एथनिक आउटफिट्स में एक्ट्रेस ने धड़काया फैंस का दिल

Pink कलर की क्वीन हैं Shweta Tiwari, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें