Salman Khan Vivek Oberoi Fight: बात आज एक्टर विवेक ओबेरॉय की जो एक समय सलमान खान से हुए पंगे के चलते चर्चाओं में आ गए थे. आपको बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर एक समय इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक था. ख़बरों की मानें तो सलमान खान के पजेसिव नेचर के चलते ऐश्वर्या राय के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था. सलमान खान से हुए ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का नाम एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ लिया जाने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या और विवेक की इन नजदीकियों का पता चलते ही सलमान खान आग बबूला हो उठे थे. कहते हैं कि सलमान ने एक दिन फ़ोन करके विवेक को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. यहां गौर करने वाली बात ये थी कि सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज़ खान तब विवेक ओबेरॉय के अच्छे दोस्त हुआ करते थे.




कहते हैं कि सोहेल खान तो इस बात की कोशिश भी कर रहे थे कि जल्द से जल्द सलमान और विवेक के बीच के इस तनाव को दूर करें लेकिन इस बीच विवेक ने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया था. 




 
सलमान खान से हुई लड़ाई को विवेक ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सार्वजानिक कर दिया था. इसका नतीजा ये निकला कि विवेक फिल्म बिरादरी द्वारा साइड लाइन कर दिए गए और इससे उनके करियर पर भी बुरा असर पडा था. एक बार किसी इंटरव्यू में खुद विवेक ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके एक करीबी ने उन्हें वो कदम उठाने के लिए उकसाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक का इशारा ऐश्वर्या राय की तरफ था.


Ranveer Singh: 'बैंड बाजा बारात' के बिट्टू शर्मा बनने के लिए रणवीर सिंह ने पार कर दी थी सारी हदें, आदित्य चोपड़ा भी हो गए थे हैरान


Akshara Singh Video: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह पर चढ़ा 90's का बुखार , नैनों से बाण चलाकर लाखों दिलों को घायल करती दिखीं एक्ट्रेस