Saif Ali Khan Sharmila Tagore Bonding: सैफ की मां शर्मिला टैगोर से जब जमकर होती है लड़ाई तो घर का ये सदस्य करवाता है दोनों की सुलह!
Advertisement
ABP Live | 11 Jan 2022 07:44 AM (IST)
Saif Bonding with Sharmila Tagore: सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) बताती हैं कि मां और भाई जब भी लड़ाई करते हैं तब ये दोनों बीच-बचाव और मामला सुलझाने के लिए मुझे ही कॉल करते हैं.
सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर
Saif Ali Khan Sharmila Tagore Bonding: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने भाई और मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को लेकर हाल ही में कुछ बेहद दिलचस्प बातें बताई हैं. सोहा ने क्या कहा है यह जानने से पहले आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर की शादी सैफ के पिता क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) से साल 1968 में हुई थी.
Continues below advertisement
इस शादी से इन्हें तीन बच्चे हुए थे, सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सबा अली खान (Saba Ali Khan) और सबसे छोटी सोहा अली खान. अब आपको बताते हैं कि सोहा ने ऐसा क्या कहा है? एक्ट्रेस की मानें तो उनके भाई और मां के बीच कई बार काफी झगड़ा होता है.
सोहा बताती हैं, ‘मां और भाई जब भी लड़ाई करते हैं तब ये दोनों बीच-बचाव और मामला सुलझाने के लिए मुझे ही कॉल करते हैं, जो बातें यह एक-दूसरे से उतनी आसानी से नहीं कहते, मुझसे कह देते हैं.’ सोहा ने आगे यह भी बताया कि गुस्सा आने पर उनकी मां शर्मिला टैगोर बंगाली में ही बात करती हैं. बता दें कि शर्मिला टैगोर बंगाली हैं. आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में सोहा अली खान ने अपने भाई सैफ अली खान के बारे में भी खुलकर बात की है और बताया है कि वे पार्टियों की शान होते हैं. यही नहीं, सोहा की मानें तो सैफ की वाइफ करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी बेहद फनी और बिंदास किस्म की हैं.
Continues below advertisement
बात यदि फिल्मी करियर की करें तो सोहा अली खान की चर्चित फिल्मों में ‘मुंबई मेरी जान’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, हाल ही में सोहा अली खान ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज कौन बनेगा शिखरवती (Kaun Banegi Shikharwati) में भी नजर आई हैं.