अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने दिवंगत अभिनेता के केस में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ट्वीट करते हुए इस केस में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में पीएमओ, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरा भाई न्याय का हकदार है, न्याय के हित में निष्पक्ष जांच में हमारी मदद करें.''



उल्लेखनीय है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा था कि यदि परिवारवाले चाहें, तो वह इस केश में सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने मुंबई पुलिस से भी बिहार पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है.


उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी पीएम मोदी से भी इस केस में त्वरित कार्रवाई करने की गुहार की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं. हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं.''


राज्य सरकार की सिफारिश के बिना सीबीआई जांच नहीं


बता दें की सीबीआई जांच के लिए एक नियम है. इसके लिए जब तक राज्य सरकार परिवार या वादी की मांग के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करेगी, तब तक सीबीआई किसी भी मामले में हस्तक्षेप नहीं करती है. महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच करवाने से पहले ही मना कर दिया है. पटना में केस दर्ज होने के बाद अब बिहार सरकार भी इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है.