हर बार 'द कपिल शर्मा शो' में कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता है इस बार भी कपिल के शो में चार चांद लगाने बॉलीवुड की बेहद मशहूर और टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) और रिचा शर्मा (Richa Sharma) आने वाली हैं. हर बार की ही तरह इस बार भी शो में कपिल और कपिल शर्मा शो की पूरी टीम जमकर धमाल करने वाली है. अब आने वाले इस शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक जो इस शो में 'सपना' का मजेदार किरदार निभाते हैं, उन्होंने रिचा और हर्षदीप से कई सवाल किए जिन्हें सुनकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. आप भी देखें ये वीडियो.

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) हर शनिवार-रविवार टीवी पर आकर दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का ये शो देखकर हर इंसान अपनी टेंशन भूल कर मुस्कुराने लगता है. इसी वजह से फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि शो से जुड़े सभी कलाकार दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

वहीं आपको ये भी बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा अपनी आवाज से मंच पर समा बांधने वाली हैं. यहां आकर हर्षदीप और रिचा अपनी पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बात करती हुई दिखाई देंगी.