Simi Garewal Life Facts: बात आज गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं सिमी ग्रेवाल की जो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रही थीं. सिमी का जन्म साल 1947 में लुधियाना में हुआ था, कहते हैं कि सिमी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. हालांकि, एक्ट्रेस के घरवाले चाहते थे कि वे पहले खूब पढ़ लिख लें, यही कारण था कि सिमी ग्रेवाल और उनकी बहन को पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया था.पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमी ने एक इंग्लिश फिल्म ‘टार्जन गोज़ टू इंडिया’ में काम किया था. साल 1962 में आई इस फिल्म में सिमी के अपोजिट एक्टर फिरोज खान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.
कहते हैं कि दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते थे लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी. इसके बाद सिमी की शादी दिल्ली के बिज़नेसमैन रवि मोहन से हुई थी. हालांकि, कुछ सालों बाद इनकी शादी भी टूट गई थी.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'