लीजेंड्री एक्टर राज कपूर और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना चुकीं एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान टीवी शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ से मिली थी. इस शो की बदौलत सिमी ग्रेवाल रातों रात घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. 




आपको बता दें कि सिमी का जन्म एक बेहद अमीर परिवार में हुआ था. फिल्मों में एक्टिंग से पहले सिमी ग्रेवाल इंग्लैंड पढ़ने के लिए भी गई थीं. सिमी ने साल 1962 में आई फिल्म ‘टार्ज़न गोज़ टू इंडिया’ से फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं, साल 1965 में आई फिल्म ‘तीन देवियों’ से सिमी को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. 




अब बात यदि सिमी ग्रेवाल की पर्सनल लाइफ की करें तो एक्ट्रेस एक समय क्रिकेटर नवाब पटौदी के साथ काफी सीरियस रिलेशन में थीं. हालांकि, किन्हीं वजहों से दोनों की शादी नहीं हो सकी थी. इसके बाद सिमी ने दिल्ली के बड़े बिज़नसमैन रवि मोहन से शादी कर ली थी. हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी थी और दोनों के बीच तलाक हो गया था. आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल ने एक बार किसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें लाइफ में सबकुछ मिला, नाम, पैसा, शोहरत लेकिन मां न बन पाने की कमी उन्हें आज तक खलती है.