Sidhu Moosewala Third Death Anniversary News: पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला उर्फ शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या उस समय की गई थी, जब वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ एक जीप में सवार होकर मानसा के जवाहर के गांव जा रहे थे. 29 मई को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर पंजाब के मानसा जिले में उनके पैतृक गांव मूसा में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों और उनके प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश पोस्ट किए. सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव में उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर 'सहज पाठ' का भी आयोजन किया गया. मूसेवाला के माता-पिता के साथ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई भी था. मूसेवाला की नृशंस हत्या के करीब दो साल बाद उनकी मां ने 17 मार्च, 2024 को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक के जरिये एक लड़के को जन्म दिया.
'पूरा पंजाब उन्हें याद करता है और वह हमारे दिलों में बसते हैं'
मूसेवाला के प्रशंसक, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए और उन्हें याद किया. उनके पैतृक गांव में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरदूलगढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक गुरप्रीत सिंह बनवाली भी मौजूद थे. अभिनेता देव खरौद ने भी मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "पूरा पंजाब उन्हें याद करता है और वह हमारे दिलों में बसते हैं."
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी मूसेवाला को याद किया और ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
ये भी पढ़ें- श्री मुक्तसर साहिब की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 25 घायल