Shershaah Ranjha Song: शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही गाने रोमांटिक ट्रैक हैं जो करगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) और उनकी मंगेतर डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के बीच प्यार को बयां कर रहे हैं. पहले ‘रातां लंबिया’ रिलीज हुआ था तो अब ‘रांझा’ भी रिलीज हो गया है. दोनों ही गाने जबरदस्त हैं और कानों के साथ साथ रूह को भी सुकून पहुंचाने वाले हैं. वहीं ‘रांझा सॉन्ग’ को तो सुनने के बाद आपका दिल भी प्यार के लिए तड़प न उठे तो कहना. बी प्राक (B Praak) और जसलीन रोयल (Jasleen Royal) की आवाज में ये गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पर फिट बैठा है. 


बेहद खूबसूरत है सॉन्ग
इस गाने को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है. सिद्धार्थ फिल्म में विक्रम बत्रा और कियारा डिंपल चीमा के रोल में हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है. इसे लेकर कियारा का कहना है – ‘ब्री प्राक का ये एक और गाना बेहद खूबसूरत है जिसमें दो जान एक हो जाती हैं. जिसे सुनकर ऐसा लगता है जैसे कानों में कोई बेहद ही प्यारी धुन बजा रहा हो.’ वहीं इस गाने को लेकर कुछ ऐसी ही राय सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी है. उनके मुताबिक – ये एक शादी का गाना है जिसमें दो लोग पूरी जिंदगी भर के लिए एक दूसरे के प्रति समर्पित हो जाते हैं. गाने को जसलीन रोयल ने कम्पोज़ किया है और गाया भी है. मैंने ये गाना काफी पहले सुना था और अब ये बिल्कुल टाइम पर सही फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. 



12 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म रीयल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. जंग के मैदान में उनकी शौर्यगाथा से लेकर उनकी निजी जिंदगी के पहलुओं को इसमें करीब से दिखाने की कोशिश की गई है. शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज होगी यानि स्वतंत्रता दिवस से ठीक 3 दिन पहले. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Ye Dil Maange More: Shershaah में Vikram Batra की शौर्य गाथा के साथ दिखाई देगी Kiara Advani और Siddharth Malhotra की Love Story भी


ये भी पढ़ेंः Sidharth Malhotra से मिलकर ऐसा था रीयल Captain Vikram Batra के पेरेंट्स का रिऐक्शन, वीडियो में देखें