Sidharth Shukla Shehnaaz Gill: दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं...बीते लम्हें हमें जब भी याद आते हैं.....लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को वो बीते लम्हें आज कचोट रहे हैं, रुला रहे हैं, दर्द दे रहे हैं जो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बिताए. कभी हंसते, कभी लड़ते, कभी एक दूसरे का सहारा बनते - बनते ये दो साल कहां निकल गए खुद सिद्धार्थ और शहनाज (Sidharth and Shehnaaz) को भी पता नहीं चला. लेकिन अब सिद्धार्थ के बिना एक एक पल मानो सदी की तरह गुजर रहा है. लब तो जैसे हंसना ही भूल गए हैं. फैंस भी ग़मगीन हैं और सिडनाज की इस जोड़ी को पुरानी वीडियो शेयर कर याद कर रहे हैं. बिग बॉस के घर की एक वीडियो सिद्धार्थ के जाने के बाद वायरल हो रही है.  


ये वीडियो बिग बॉस 13 की है जिसमे पहली बार मिले थे शहनाज और सिद्धार्थ. और यही से शुरु हुई थी सिडनाज की कहानी. इस वीडियो में शहनाज सलमान खान से कहती हैं कि ‘जानबूझ कर सिद्धार्थ उन्हें तंग करते हैं’, जिस पर सलमान खान कहते हैं ‘अरे लेकिन क्या गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड हो’ तो शहनाज मना करती देती हैं, फिर सलमान पूछते हैं कि ‘क्या भाई बहन हो’ तो भी शहनाज मना कर देती है. तब सलमान पूछते हैं ‘तो फिर’. इस पर शहनाज कहती हैं कि ‘पता नहीं कुछ तो अटेचमेंट है दोनों में’. तब सलमान पूछते हैं कि आपकी तरफ से या फिर सिद्धार्थ की तरफ. तब शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं – ‘इसका जवाब बताओ’. तब बड़े ही प्यार से सिद्धार्थ भी नजदीकियों को कुबूल कर लते हैं और कहते हैं – ‘अटेचमेंट है’. 






सिद्धार्थ बेहद कम बोलते थे और जो बोलते वो सोच समझकर. शहनाज ने हर बार सिद्धार्थ के प्रति अपने प्यार का इजहार किया लेकिन सिद्धार्थ ने हर बार शर्म से होंठ सिल लिए. लेकिन बिग बॉस के इस पल में उन्होंने भी शहनाज को लेकर दिल की बात बता दी थी. अब सिद्धार्थ तो बोलने के लिए नहीं हैं और शहनाज के पास सहारा है बस इन पुरानी यादों का जिन्हें याद कर वो एक कदम आगे बढ़ती हैं तो दिल से उठती हूक उन्हें दो कदम पीछे ले जाती है. 8 दिन हो गए हैं सिद्धार्थ को गए हुए... शहनाज भी घर में बंद हैं, ना बाहर जाती हैं ना किसी से मिलती हैं. लेकिन उनकी हालत का अंदाजा हर वो शख्स लगा सकता है जो कहीं ना कहीं और किसी ना किसी तरह से सिद्धार्थ और शहनाज की कहानी का हिस्सा रहा है..जिसने देखा है दोनों का रुठना- मनाना और बिना अपने रिश्ते को कोई नाम दिए एक दूसरे का हो जाना.  


ये भी पढ़ेंः Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz से लोगों ने पूछे ऐसे सवाल, भावुक हो जाएंगे आप


ये भी पढ़ेंः खूब याद आएंगी Sidharth Shukla की कही ये बातें, आप भी पढ़िए अपनी छोटी सी ज़िंदगी में एक्टर ने क्या-क्या कहा था!