Bigg Boss OTT: टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस को पहली बार डिजिटल स्पेस में प्रीमियर किया जाएगा. बिग बॉस का आने वाला सीज़न यानी बिग बॉस 15 कलर्स टीवी पर ऑन-एयर होने से पहले ओटीटी स्पेस पर 6 हफ्ते तक स्ट्रीम होगा और इसका नाम 'बिग बॉस ओटीटी' होगा. हम आपको उसी के आसपास के दिलचस्प स्कूप से लगातार अपडेट करते आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर इस पार्ट के लिए आने वाले कंटेस्टेंट के होस्ट बन सकते हैं. लेकिन इस बिग बॉस सीजन 15 में ये देखना दिलचस्प होगा की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या- क्या नया देखने को मिलेगा.




एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा बताया गया है कि, ‘बिग बॉस ओटीटी कनेक्शन के बारे में होगा. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट उस व्यक्ति के साथ किसी तरह का कनेक्शन साझा करेंगे जो शो में एंट्री करेगा. हालांकि उन्हें अपने गेम खेलने होंगे. खेल में शामिल होने के लिए और थीम को उजागर करने के लिए निर्माताओं ने बिग बॉस 13 की सबसे कनेक्टेड जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल से स्पेशल कंटेस्टेंट के रूप में शो में भाग लेने के लिए संपर्क किया है.’




मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी एक्टर्स की तरफ से चीजों की पुष्टि होनी बाकी है. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस 13 सीजन के दौरान मिले थे. शो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. शो खत्म होने के बाद भी दोनों जुड़े रहे और एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह भी उड़ी थी. ये शो 8 अगस्त को अपने पहले एपिसोड का प्रीमियर करने के लिए तैयार है. आपको बता दें, इस सीजन को देखने के लिए सभी फैन्स और दर्शक बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं.