टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी शादी और लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्वेता तिवारी ने अपने जीवन में दो बार शादी की और वो दोनों ही शादी बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुई. श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘ये सब जो भी मेरे साथ हुआ इसे देखकर मेरे बच्चों पर क्या गुजरी होगी. मैं ही जानती हूं.' आपको बता दें, पहली शादी से श्वेता तिवारी को एक बेटी हुई जिसका नाम है पलक है और वहीं दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश हुआ था.
श्वेता तिवारी ने आगे बताया कि, मेरी बेटी पलक ने मेरे साथ हुए अत्याचार को देखा है. पहली शादी मैंने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से की थी.'' बता दें कि शादी के कुछ समय बाद ही श्वेता तिवारी ने राजा के ऊपर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए और तलाक ले लिया. फिर उसके बाद साल 2019 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन दोनों अलग हो चुके हैं.
श्वेता ने कहा- 'मेरे दोनों बच्चों को दर्द छुपाने की आदत है. मेरे बच्चे कभी भी ये नहीं दिखाते कि वो दुखी हैं. मैं बिल्कुल भी समझ नहीं पाती कि उनके आस-पास इतना कुछ हो रहा होता है और वो फिर भी खुश कैसे रह लेते हैं. पलक ने मुझे मार खाते हुए देखा है. उसने ये सब सिर्फ 6 साल की उम्र में देखा. तब मैंने कड़े कदम उठाने का फैसला किया.