Shweta Tiwari on her Failed Marriages: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) हाल ही में एक विवादित बयान के चलते चर्चाओं में आई हैं. आपको बता दें कि अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते श्वेता सुर्खियों में रह चुकी हैं. आज हम आपको श्वेता की लाइफ के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी (Raja Chaudhary) के साथ हुई थी.

Continues below advertisement

इस शादी से उनके घर बेटी पलक (Palak Tiwari) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही श्वेता और राजा के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा अक्सर श्वेता के साथ मारपीट किया करते थे जिसके चलते इनका तलाक हो गया था. 

Continues below advertisement

राजा से तलाक के समय श्वेता की उम्र 27 साल के करीब थी. इसके बाद श्वेता की लाइफ में अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) की एंट्री हुई लेकिन यह शादी भी लंबी नहीं चली और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. आपको बता दें कि अनुभव और श्वेता का एक बेटा रेयांश (Reyansh) है. बहरहाल, दो-दो असफल शादियों के बारे में बात करते हुए श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘बेटी पलक ने मुझे मार खाते हुए देखा है. उसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है. वो सिर्फ छह साल की थी जब मेरी पहली शादी टूटी थी. उसने मुझे ट्रामा में देखा है. उसने पिता का दरवाजे पर आकर तमाशा करना, पुलिस का आना और मम्मी का पुलिस के पास जाना, सबकुछ देखा है’.

श्वेता तिवारी आगे कहती हैं कि, ‘एक मिडिल क्लास परिवार में बचपन से एक ही बात सिखाई जाती है कि कॉम्प्रोमाइज करो, एडजस्ट करो, लोग कहते हैं एक दो थप्पड़ तो आम बात है लेकिन मेरी मां ने मुझे ये सब कुछ नहीं सिखाया था’. आपको बता दें कि श्वेता के दोनों बच्चे आज उन्हीं के पास रहते हैं.

Throwback: जब टूटी शादीशुदा जिंदगी बयां करते हुए छलका श्वेता तिवारी का दर्द, कहा- बेटी ने मुझे रोज मार खाते देखा..