टीवी इंडस्ट्री की जानी- मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी बीते कई सालों से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. अपने अभिनय की इस लंबी यात्रा के दौरान श्वेता ने कई प्रकार के उतार-चढ़ाव और आलोचनाएं भी झेली है. हालांकि, अब ऐसा लगता है कि उन्हें अकेला महसूस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी बेटी पलक तिवारी भी उनके साथ है.


कहा जाता है कि, मां और बेटी एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं जो हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ रहते हैं. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक के इस बयान के बाद आप इस बात को बखूबी समझ पाएंगे. हाल ही में पलक तिवारी ने कहा कि जीवन में उनका लक्ष्य अपने परिवार को पालना है, क्योंकि वह अपनी मां श्वेता तिवारी को परिवार की इकलौती जिम्मेदारी से मुक्त करना चाहती हैं. यही नहीं उन्होंने अपनी मां के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली पर भी इशारों-इशारों में कटाक्ष किया है. पलक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मेरी मां हमेशा से अकेली कमाने वाली रही हैं और मैं उस दबाव को उनके पीछे से हटाना चाहती हूं. मैं वास्तव में पर्याप्त कमाई करना चाहती हूं ताकि मैं अपने भाई और उसकी शिक्षा पर जीवन भर दे सकूं. मैं अपनी मां, अपने नाना के मेडिकल बिल और अपनी नानी के मेडिकल बिल का भुगतान कर सकती हूं. मुझे आशा है कि वह कभी नहीं आएंगे. मेरे परिवार को जो कुछ भी चाहिए, मैं वह इंसान बनना चाहती हूं जिस पर वे भरोसा कर सकें'. 


बिना नाम लिए सौतेले पिता पर किया कटाक्ष
पलक ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि मेरी मां को रेयांश को घर पर रखना पसंद नहीं है, भले ही वह एक रात के लिए ही क्यों न हो. उनका बहुत प्यारा रिश्ता है. अगर परिवार में कोई और उसके अनुसार कमा रहा होता, तो वह उसके साथ घर में रहतीं और मुझे अपने भाई के लिए भी यही चाहिए. मुझे पता है कि वह उसे छोड़ देती हैं और काम पर चली जाती हैं ताकि वह हमारा भरण-पोषण कर सकें और मुझे पता है कि वह कितना काम करती हैं'.


जानकारी के लिए बता दें कि, पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. वहीं रेयांश श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बेटे हैं. पलक के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी वक्त से वह फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. फिल्म में पलक के साथ विवेक ओबरॉय भी लीड रोल में दिखाई देंगे. फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं.


यह भी पढ़ें- सामंथा और नागा चैतन्य का रिश्ता फिर चर्चा में, एक्ट्रेस ने चेतावनी देकर कहा- मेरी चुप्पी को, मेरी कमजोरी..


कभी धूम 3 में एक्शन सीन्स करते दिखा था ये बच्चा, निभा चुका है आमिर खान के बचपन का किरदार, अब पहचान पाना है मुश्किल