बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. श्रद्धा ने शनिवार को पापा शक्ति के साथ सेल्फी पोस्ट किया है, जिसमें शक्ति कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. यह फोटो स्टूडियो में काम के दौरान ली गई है.


करीना कपूर के शो में पहुंचीं सारा अली खान, सामने आई ऐसी Photos और Videos


32 साल की श्रद्धा ने तस्वीर क्लिक करते हुए अपने पापा के लिए प्यार बरसाया है. हालांकि, इसे देख आप पता नहीं कर सकते कौन सी फिल्म की शूटिंग चल रही है.


2021 में आएगी करण जौहर की 'तख्त', जानिए रिलीज डेट और फाइनल स्टार कास्ट


अगर काम की बात करे तो श्रद्धा जल्दी एक्शन फिल्म 'बागी 3' में नजर आएंगी. इसके अलावा भी उनकी झोली में कई फिल्में हैं जिसका उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया है.


कुणाल कामरा ने इंडिगो को भेजा कानूनी नोटिस, कंपनी ने छह महीने के लिए किया था बैन


बीते गुरुवार को श्रद्धा ने अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3-डी ' के टीम के साथ केक काटा था. वह सभी के साथ खूब एंजॉय करती नजर आई थीं. इस फिल्म में वरुण धवन श्रद्धा के साथ नजर आए हैं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जा रहा है.


'थप्पड़' और 'कबीर सिंह' की तुलना पर बोली तापसी पन्नू- ये बेमानी है


बता दें, 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी नजर आई थीं. वहीं 'बागी 3' में श्रद्धा और टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. इस फिल्म के कई सीन विदेश में शूट हुए है. इस फिल्म के निर्माता अहमद खान हैं, और इसे 6 मार्च 2020 को रिलीज किया जाएगा.