Shraddha Kapoor and Varun Dhawan: बॉलीवुड सितारों से जुड़े किस्से कहानियां अक्सर सामने आते रहते हैं, जिन्हें सुनना फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक किस्सा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन से जुड़ा है. यह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन यह शायद ही कोई जानता होगा कि श्रद्धा ने कभी वरुण को प्रोपोज कर दिया था.


दरअसल, यह बात साल 2015 की है, जब यह दोनों सितारे अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2' (ABCD 2) के प्रोमोशन को लेकर एक टीवी रिएलिटी शो में पहुंचे हुए थे, जिसका एक वीडियो इन समय वायरल हो रहा है. उस दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने दिल का एक राज खोलते हुए बताया था कि वह वरुण धवन (Varun Dhawan) से प्यार करती थीं. यह उन दिनों की बात है जब दोनों की उम्र काफी कम थी. वीडियो में श्रद्धा बताती हैं कि उस वक्त उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह वरुण (Shraddha Once Proposed Varun) को अपने दिल की बात बता देंगी.





उनके मुताबिक, इसके लिए श्रद्धा ने एक अनोखा तरीका निकाला और वरुण को पहाड़ी इलाके पर ले गईं. उन्होंने प्यार का इजहार अलग तरीके से किया और वरुण धवन से कहा कि हम एक गेम खेलते हैं. मैं जो तुम्हें बोलूंगी तुम्हें उसे सीधा कर के बोलना होगा. वरुण ने कहा ठीक है तब मैंने उनसे कहा यू लव आई'. यह सुनते ही वरुण धवन ने बिना कुछ सोचे समझे इनकार कर दिया और वहां से चले गए.


बताते चलें कि उस समय जहां श्रद्धा कपूर 8 साल की थीं, तो वहीं वरुण धवन की उम्र 6 साल थी. बहरहाल, यह किस्सा इनके बचपन का जरूर है, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मालूम हो कि, श्रद्धा और वरुण ने 'एबीसीडी 2', 'नवाबजादे' (Nawabzade) और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) में एक साथ काम किया है.


यह भी पढ़ें- 


Govinda Career: इस एक गलती ने खत्म कर दिया गोविंदा का करियर! कभी एक साथ साइन कर ली थीं 70 फिल्में


Shweta Tiwari On Broken Marriage: जब दो नाकाम शादियों पर श्वेता तिवारी ने बयां किया था अपना दर्द, कही थी ये बात