छोटे पर्दे पर प्रीता का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. श्रद्धा आर्या का नाम टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुका है. उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग उनको कामयाबी के शिखर पर पहुंचा रही है. हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ शादी रचाई थी. शादी के बाद उनका नूर काफी जगमगा रहा है. एक्ट्रेस अपने पति के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. तो वही एक्ट्रेस शादी के बाद अपने नए घर में सेटल होने की भी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने वॉक इन वॉर्डरोब की एक झलक अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
 
शादी के बाद श्रद्धा पति से काम के चलते दूर रहती हैं. लेकिन यह कपल जब भी साथ होता है सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करता नजर आता है. एक्ट्रेस अपने नए घर की तस्वीरें दर्शकों को कई दफा दिखा चुकी हैं. लेकिन पहली दफा उन्होंने अपने डिजाइनर वॉक इन वॉर्डरोब की एक झलक दिखाई है. श्रद्धा आर्या इसी रूम से तैयार होकर सोशल मीडिया पर बिजलियां गिराती नजर आती हैं.
 
एक्ट्रेस के वॉक इन वॉर्डरोब की तस्वीरें देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धा की खुशी सातवे आसमान पर है. श्रद्धा अपने नए घर में शिफ्ट हो कर काफी खुश नजर आ रही हैं. जिंदगी की नई पारी को वह खुलकर जीती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के घर की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब श्रद्धा आर्या की कोई फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई हो. श्रद्धा कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो सेकंड में वायरल हो जाती है.