Shraddha Arya Kundali Bhagya: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सीरियल कुंडली भाग्य से हर किसी का दिल जीत रही हैं. श्रद्धा के प्रीता के किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है. उन्होने अपने इस किरदार से घर-घर में पहचान बना ली है. श्रद्धा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. श्रद्धा बीते साल ही शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने नेवी ऑफिसर राहुल नागल से नवंबर 2021 में शादी की है. श्रद्धा अब मुंबई और विशाखापट्नम के चक्कर लगाती रहती हैं क्योंकि राहुल की पोस्टिंग वहां है. श्रद्धा ने हाल ही में बताया है कि उनकी और धीरज धूपर के रोमांस से उनके पति का क्या कहना है.
कुंडली भाग्य में श्रद्धा और धीरज की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. दोनों को प्रीता और करण के नाम से जाना जाता है. शो में दोनों कई रोमांटिक सीन कर चुके हैं. होली के ट्रैक में भी श्रद्धा और धीरज के कई रोमांटिक सीन दिखाए गए थे.
पति का ऐसा होता है रिएक्शनजब श्रद्धा से पूछा गया कि क्या उनके पति राहुल उनके रोमांटिक सीन्स को लेकर ओके हैं. इस पर श्रद्धा ने कहा कि हर साल होली के दौरान मेकर्स शो में रोमांटिक सीन्स लेकर आते हैं. अक्सर रोमांटिक सीन्स व्यूयरशिप बढ़ा देते हैं क्योंकि लोगों को हमारी जोड़ी बहुत पसंद है. मेरे पति राहुल मेरे प्रोफेशन को समझते हैं और वह इस बारे में कुछ नहीं कहते हैं. वह शो देखते हैं और कोई कमेंट नहीं करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि ये सिर्फ सीन्स हैं.
श्रद्धा ने आगे कहा कि आपके पार्टनर के लिए कई बार ये देखना अनकंफर्टेबिल होता है. मैं समझती हूं कि रोमांटिक सीन्स कई बार कुछ ज्यादा हो जाते हैं और कई बार धीरज मजाक में कहते हैं कि शादीशुदा महिला के लिए ये कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है.
आपको बता दें श्रद्धा और राहुल की शादी को 5 महीने हो गए हैं. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने पति राहुल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Heropanti 2 New Trailer: एक बार फिर हीरोपंती दिखाते नजर आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ, नए ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन
Throwback Video: जब ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के साथ लगाए थे जबरदस्त ठुमके, लूट ली थी महफिल